भिलाई। रात में दुकान बंद करते समय उधार में बीड़ी न देने की बात से नाराज एक सेलून संचालक ने एक किराना दुकान संचालक पर प्राणघातक हमला किया। आरोपित ने बेसबॉल से घायल के सिर पर मारा। उसके नीचे गिरने से उसके सिर पर पत्थर पटक दिया और वहां से फरार हो गया।
परिजनों को घटना की जानकारी लगने के बाद वे घायल को अस्पताल लेकर गए। जहां उसे भर्ती कराने के बाद नंदिनी थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का प्रयास की धारा के तहत अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार बाजार चौक ननकट्ठी निवासी प्रार्थी धनसाय साहू की बाजार चौक में ही एक किराने की दुकान है। रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे प्रार्थी का बेटा नितिन साहू दुकान पर था और वह दुकान बंद कर रहा था।
इसी दौरान बाजार चौक में ही सेलून संचालक आरोपित सोनू बिसाई वहां पहुंचा और उधार में बीड़ी मांगी। प्रार्थी ने बेटे ने दुकान बंद होने के बाद उधार में सामान देने से इनकार कर दिया। इससे आक्रोशित आरोपित अपनी दुकान पर पहुंचा और वहां से बेसबॉल लाकर नितिन के सिर पर जोर से मारा।
- #youth attacked
- #shopkeeper for not giving cigarette
- #bhilai crime
- #crime news
- #chhattisgarh crime
- #सिगरेट की तलब
- #बीड़ी का शौक
