Publish Date:Thu, 12 Jul 2018 03:28 PM (IST)
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में पुलिस को एक महिला सहित पांच नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सलियों में से एक नक्सली पर करीब एक लाख रूपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पांचों नक्सलियों की लंबे समय से तलाश थी और ये सभी कई नक्सलियों वारदातों में संलिप्त रह चुके हैं। पुलिस ने इन नक्सलियों की गिरफ्तारी बालेबेड़ा के जंगल से की है। इनके पास से एक नग भरमार बंदूक भी बरामद की गई है।