बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
गर्मी की छुट्टी में राजकोट-पुरी रूट पर होने वाली भीड़ को देखते हुए सोमनाथ और पुरी के बीच 8 फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी प्रत्येक शनिवार को सोमनाथ से 7.20 बजे छूटकर तीसरे दिन सोमवार की सुबह 10.05 बजे पुरी पहुंचेगी। इसी प्रकार प्रत्येक बुधवार की शाम 19.45 बजे पुरी से सोमनाथ के लिए रवाना होगी। तीसरे दिन शुक्रवार की रात 21 बजे सोमनाथ पहुंचेगी।
इन तारीख पर मिलेगी सुविधा
09207 सोमनाथ-पुरी स्पेशल 13, 20, 27 मई, 3, 10, 17 व 24 जून व 1 जुलाई को छूटेगी। इसी प्रकार 09208 पुरी-सोमनाथ साप्ताहिक स्पेशल 17, 24, व 30 मई, 7, 14, 21 व 28 जून व 5 जुलाई को रवाना होगी। इस ट्रेन में 1 एसी, 2 एसी 3, 8 स्लीपर, 4 सामान्य एवं 2 एसएलआरडी कोच समेत 17 कोच होंगे।
बिलासपुर के यात्रियों को नहीं मिलेगी लाभ
सोमनाथ-पुरी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल का लाभ बिलासपुर रेल मंडल के यात्रियों को नहीं मिलेगी। इस गाड़ी को पुरी से खुरदा रोड, रायगढ़ा, टिटलागढ़ से रायपुर होते हुए चलाई जाएगी। इसी प्रकार सोमनाथ से आने वाली गाड़ी रायपुर-टिटलागढ़, महासमुंद होते हुए पुरी जाएगी। इसके कारण बिलासपुर रेल मंडल से यात्रा करने वाले यात्रियों को इस का लाभ नहीं मिलेगी।
अहमदाबाद में एसी 3 अतिरिक्त कोच
हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अस्थायी रूप से 1 अतिरिक्त एसी 3 कोच लगाया जाएगा। हावड़ा से 22 से 24 अप्रैल व अहमदाबाद से 24 से 26 अप्रैल को यात्रियों को इस अतिरिक्त कोच की सुविधा मिलेगी।
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए नईदुनिया के Facebook पेज को लाइक करें