नई दिल्ली। दिल्ली-रोहतक रेल खंड पर नांगलोई व घेवरा स्टेशनों के बीच दो पुलों का मरम्मत कार्य किया जाना है। इसलिए इस रेलखंड पर रविवार को रेल परिचालन बाधित रहेगा। जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए इस रूट पर गार्टरों को बदलने का निर्णय लिया है।
बताया जा रहा है कि उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के अफसरों ने 10 फरवरी यानी रविवार को दिल्ली-रोहतक-बठिंडा सेक्शन पर नांगलोई-घेवरा स्टेशनों के बीच पुल संख्या 42 व 43 के गार्डरों को बदलने का फैसला लिया है। इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए इस रूट पर चार घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक, कार्य चलने के दौरान दिल्ली से जींद के बीच चलने वाली 10 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन रद्द किया है। वहीं, तीन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
जींद-दिल्ली पैंसेंजर (54032)
दिल्ली-जाखल पैसेंजर (54035-54036)
दिल्ली-नरवाना पैसेंजर (54033)
नरवाना-जींद पैसेंजर (54010)
दिल्ली-रोहतक एमईएमयू (64913)
नई दिल्ली-रोहतक एमईएमयू (64911-64912)
रोहतक-दिल्ली एमईएमयू (64914-64915)
रोहतक-दिल्ली एमईएमयू (64932)
नई दिल्ली-रोहतक इंटरिसटी एक्सप्रेस (14323-14324)
जींद-दिल्ली पैसेंजर (54034)
- #Delhi NCR
- #Metro train
- #Metro train Passengers
- #Railway track repairing work
- #Railway bridge repairing work
- #दिल्ली एनसीआर
- #मेट्रो ट्रेन
