छोटे परदे का शो बिग बॉस पहले से तो कई भारतीय भाषाओं में आ ही रहा है और अब ये अफ़गानिस्तान में भी शुरू होगा l यूके के बिग ब्रदर शो के आधार पर भारत में शुरू किए गए इस शो का ये 12वां सीज़न चल रहा है और इस शो को काफ़ी देखा जाता है l
अफ़गानिस्तान में इस शो को ‘बचाशेम’ नाम से शुरू किया जा रहा है l ये वहां के टेलीविजन पर आने वाला पहला रिअलिटी शो होगा l जानकारी के मुताबिक पहले सीज़न की तैयारी शुरू कर दी गई है l फिलहाल अफगान के पांच सेलेब्स को शो के लिए चुना गया है l लेकिन फिर भी इस शो का बॉलीवुड कनेक्शन होगा l शो को हुमायूँ शम्स खान होस्ट करेंगे l हुमायूं, अफ़गानी-कनाडा मूल के अभिनेता हैं और संजय दत्त की आने वाली फिल्म तोरबाज़ में उनके साथ काम कर रहे हैं l फिल्म में हुमायूँ आर्मी ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं l संजोग की बात है कि संजय दत्त ने बिग बॉस के पांचवें सीज़न का आधा भाग होस्ट किया था जब सलमान खान शो को बीच में छोड़ गए थे lहुमायूँ के मुताबिक उनके लिए ये अच्छी बात है और वो बिग बॉस को होस्ट करने के कुछ टिप्स संजय दत्त से जरुर लेंगे l
फिलहाल भारत में चल रहे बिग बॉस 12 को अब 73 दिन पूरे हो गए हैं l शो में कंटेस्टेंट रोमिल रो पड़े हैं। दरअसल, सोमी और जसलीन टीमों से टास्क की शुरुआत करने को कहते हैं। इसमें एक दूसरे पर आरोपों का दौर चलता है। दीपिका सुरभि पर आरोल लगाती हैं कि वे झूठी हैं। वहीं दीपक रोमिल को डबल स्टैंडर्ड बताते हैं। दीपक और दीपिका अपना मजबूती पक्ष रखते हैं। आखिर में दोनों दीपिका को विनर बताते हैं। सुरभि पर इसके बाद रोमिल आरोप लगाते हैं कि उन्होंने बहन के रिश्ते का नाटक किया। सुरभि इसे झूठ बताती हैं। सुरभि रोमिल से कहती हैं कि उन पर सही आरोप लगाएं गलत बात न करें। बातचीत करते हुए बहस बढ़ जाती है। इस बीच बहस में बाकी घरवालें भी शामिल हो जाते हैं।
रोमिल की सोमी से बहर जरूर होती है लेकिन वो माफी मांग लेते हैं। रोमिल मां और बच्चे की कसम तक खाते हैं। जसलीन और मेघा इस बीच रोमिल को शांत करते हैं और उन्हें रिएक्ट नहीं करने की सलाह देते हैं।
- #Bigg Boss 12
- #Bigg Boss Afghanistan
- #Humayoon Shams Khan
- #Sanjay Dutt
- #BB 12
- #Torbaaz
- #TV Show
- #TV News
- #बिग बॉस 12
- #बिग बॉस अफ़गानिस्तान
- #संजय दत्त
- #सलमान खान
