सिंह (Leo)
17 Feb 2019-24 Feb 2019
जिस काम को लंबे समय से नज़रअंदाज़ करते आ रहे थे, वही काम आपको ना चाहते हुए करना पड़ सकता है। दूसरों के निजी जीवन में दखलअंदाज़ी करना सही नहीं है। अपनी इस आदत को बदल लें। सड़क पर सावधान रहें, गाड़ी चलाते हुए ओवर स्पींडिग ना करें। घर में हो रहे बदलाव आपको नापसंद हो सकते हैं। इसके बावजूद आप हर मुमकिन कोशिश करेंगे कि घर में सुख शांति बनी रहे।आप में से कुछ के जीवन में प्रेम दस्तक दे सकता है। स्वास्थ्य शुभ रहेगा।आपके कुछ दोस्त और रिश्तेदार आपके बारे में अलग राय रख सकते हैं और दूसरों का पक्ष ले सकते हैं। यह आपमें सामान्य रूप से जीवन के प्रति निराशावादी दृष्टिकोण विकसित करेगा, ऐसा होने ना दें।
शुभ अंक – 1
शुभ रंग – पीला
उपाय - किसी ब्राह्मण को खीर खिलाएं।