(20 फरवरी – 20 मार्च)
मीन राशि वालों के लिए आगे बढ़ने के रास्ते खुलेंगे। मई में कोई नया काम शुरु करेंगे। साल के आखिर तक इस काम के परिणाम मिलने लगेंगे। कामकाज को लेकर दृढ़निश्चयी होंगे और अपनी ज़िम्मेदिरयों को बखूबी निभा पाएंगे। प्रमोशन के योग बने हुए हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में जीत हासिल होगी। परिजनों को अहम फैसले लेने में मदद करनी होगी। जीवनसाथी की मदद करें, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरें। घर के लिए कुछ नया खरीदेंगे। आपकी फिटनेस ज़बरदस्त बनी रहेगी। इस मामले में लोग आपसे प्रेरणा लेंगे। रोमांटिक लाइफ में झटका लग सकता है। सितंबर के महीने में संबंध में सुधार होगा। यात्रा के योग बने हुए हैं। यात्रा कामकाज या फिर छुट्टी मनाने के मक़सद से कर सकते हैं।
शुभ महीने – जून, जुलाई और अगस्त
पूर्व दिशा मध्यम। पश्चिम दिशा शुभ। अन्य दिशा जाना हो तो हनुमान जी या ईष्टदेव का पूजन कर काली तिल खाकर जा सकते हैं।
हनुमान जयंती विशेष : इन मंदिरों के दर्शनमात्र से दूर होते हैं पाप
चैत माह की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला हनुमान जयंती पर्व इस साल 31 मार्च को मनाया जा रहा है। और पढ़ें »
आलोचना से पहले दूसरों को समझें, नहीं होंगे कभी परेशान
बहुत जल्दी दूसरों की आलोचना या उन पर नाराजी जाहिर करना ठीक नहीं है। और पढ़ें »