ग्वालियर। हर्ष फायर के दौरान गोली से लगने से एक परिवार में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। गोली लगने से 7 साल की एक बच्ची की मौत हो गई। शादी समारोह में शामिल होने आई 7 साल की इस बच्ची को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक 7 साल की सेजल पुत्री सत्येंद्र जादौन ग्वालियर के सोडा कुआं क्षेत्र में राजू भदौरिया के यहां शादी समारोह में परिवार सहित शामिल होने आई थी। जादौर परिवार ग्वालियर के चार शहर का नाका क्षेत्र का रहने वाला है। रात करीब 12 बजे हर्ष फायर के दौरान चली गोली सेजल के पेट में लगी। गोली लगते ही सेजल जोर से चीखी और जमीन पर गिर पड़ी। परिजन उसे लेकर हॉस्पिटल भागे। यहां रात पौने दो बजे बालिका ने दम तोड़ दिया।सेजल की मौत की खबर मिलते ही शादी घर में मातम पसर गया।
फिलहाल हजीरा पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए हर्ष फायरिंग की जांच शुरु कर दी है। पुलिस फिलहाल हर्ष फायर करने वाले की तलाश कर रही है।
- #firing in wedding ceremony
- #firing in marriage
- #girl shot dead
- #harsh fire
- #gwalior police
- #ग्वालियर
- #हर्ष फायर
- #गोली लगने से बच्ची की मौत
- #शादी में फायरिंग
