जबलपुर। आज सुबह शहर के कमर्शियल ऑटोमोबाइल सेंटर गंगासागर में गाड़ियों में आग लग गई। कुछ मिनटों के अंदर ही आग ने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आस-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर दमकल पहुंचीं। तब तक दो नई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं थीं। आग की वजह से आस-पास के इलाके में धुआं फैल गया। तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकता है कि आग से कितना नुकसान पहुंचा है। वो तो वक्त रहते लोगों ने दमकल को सूचना दे दी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि ये शोरूम भीड़-भाड़ वाले इलाके में था।
- #Jabalpur News
- #Fire in car show room
- #many cars blazed in fire
- #कार के शोरूम में लगी आग
- #jabalpur fire
