सुठालिया। नवरात्रि पर्व के समापन अवसर पर गुरुवार रात को नवदुर्गा युवा उत्सव समिति श्रीराम मंदिर चौराहा ने शीतला माता मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया। शुभारंभ कन्या पूजन व महाआरती के साथ किया गया। भंडारे में देर रात तक नगर के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं महिला पुरुषों बच्चों ने प्रसादी ग्रहण की। भंडारे के आयोजन में समिति के ओम पालीवाल, दीपक शर्मा, रवि सोनी,उमेश लोधी, राधेश्याम लोधी, हर्ष गुप्ता विश्वास गुप्ता, सोनू सोनी, अमन पालीवाल, ऋषभ पालीवाल, विवेक, प्रवीण पालीवाल, योगेश पालीवाल, नाना पालीवाल, विशाल जैन, मयंक शर्मा, भुवन गुप्ता, दिव्यांश पालीवाल सहित समिति सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए नईदुनिया के Facebook पेज को लाइक करें