पुलिस के मुताबिक इमलिया गांव निवासी रूपसिंह राजपूत के दो बेटे रामगोपाल और अभय अपने रिश्तेदार अभिषेक पिता भूपेंद्र सिंह ठाकुर के साथ सुनार नदी में पूजन सामग्री विसर्जित करने गए थे।
तीनोंं बालक पूजन सामग्री नदी में विसर्जित करने पानी में उतरने लगे। इनमें से एक बालक डूबने लगा। उसे बचाने के लिए दोनों बालक नदी में उतरे एक-दूसरे का हाथ पकड़ने के प्रयास में उनकी भी डूबने से मौत हो गई। घाट से कुछ दूरी पर तीनों बच्चों के शव मिल गए।
- #drowning in river
- #Three children die
- #Sagar district
- #crime news
- #रहली क्षेत्र
- #इमलिया गांव
- #नदी में डूबे तीन बच्चे
