पणजी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को अरसे से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोहर पर्रीकर से मुलाकात की।
पार्टी के अधिकारी ने बताया कि दोनों भाजपा नेताओं की यह मुलाकात 63 वर्षीय पर्रीकर के डोना पौला स्थित आवास पर हुई।
Goa Chief Minister Manohar Parrikar: Congress will meet the fate of Sri Lanka if BJP workers come together and fight the Lok Sabha elections. Let's come together, forget minor differences and let's fight to make Modi the Prime Minister. pic.twitter.com/XUO53emFbq
— ANI (@ANI) 9 February 2019
पर्रीकर पिछले एक साल से अग्नाशय की गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। हाल ही में उन्हें नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी (सीएमओ) ने बताया कि गोवा पहुंचते ही शाह सीधे मुख्यमंत्री पर्रीकर के आधिकारिक आवास पर उनसे मिलने गए।
पणजी में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पर्रीकर की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि मनोहर पर्रीकर जैसे प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री दूसरा नहीं देखा।
शाह ने यह भी कहा कि कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री पर्रीकर के बारे में झूठ बोलकर खुद को गिरा लिया है।
जब राहुल गांधी पर्रीकर से मिलने गए तो मुझे अच्छा लगा। लेकिन शाम को जब गांधी ने दावा किया कि पर्रीकर ने उनसे राफेल मुद्दे पर बात की है तो यह राजनीति का बेहद गिरा हुआ स्तर है।
- #Manohar Parrikar
- #CM Goa
- #मनोहर पर्रीकर
- #गोवा मुख्यमंत्री
- #Amit Shah Met Manohar Parrikar
- #Booth Level Worker Conference
