नई दिल्ली। राफेल को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है। गुरुवार को राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि एक झूठ को 100 बार बोलने से वो सच नहीं हो जाता।
गोयल ने इस दौरान राहुल गांधी पर झूठ बोलेने का आरोप लगाते हुए उनके 6 झूठ भी गिनाए। उन्होंने कहा कि हमारे सामने पूरी तरह से साफ स्थिति है कि नेशनल इंटरेस्ट और सुरक्षा सर्वोच्च है, सरकार ने जरूरी रक्षा सौदे को तेज करने का फैसला किया। एक के बाद एक झूठ बोलते रहने से सच्चाई बदलेगी नहीं। झूठ 100 बार बोला जाए तो सच नहीं होता। कांग्रेस एक बिना मुद्दे की पार्टी है और उनका नेतृत्व आधारभूत सच को समझ नहीं सकती, संभवतः अपनी गलतियां छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।
Repeating lie after lie, falsehood over falsehood is not going to help to change the reality. Congress party is an issue-less party and their leadership cannot understand the basic facts & possibly trying to hide their own wrongdoing: Shri @PiyushGoyal #FakeNewsKingRahul
— BJP (@BJP4India) October 12, 2018
उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी देश के लिए संवेदनशील मानते हुए विमान की कीमत और तकनीकी जानकारी नहीं मांगी है।
कांग्रेस के झूठी पार्टी करार देते हुए गोयल बोले कि राहुल ने संसद में कहा था कि वो खुद फ्रांस के राष्ट्रपति से मिले और राफेल डील पर बात की। उनके दावे का खोखलापन यहीं साबित होता है क्योंकि 2008 में मनमोहन सिंह ने ही यह सिक्रेट पैक्ट साइन किया था।
उन्होंने कहा कि राहुल ने पहला झूठ बोलते हुए फ्रांस के मीडिया की रिपोर्ट को बदलकर पेश किया। यह बात खुद डसॉल्ट के सीईओ कह चुके हैं तथ्यों में बदलाव किया गया।
Congress lied in Parliament too where Rahul Gandhi said he personally met French President and asked him about the secrecy of #RafaleDeal. It only shows hollowness of knowledge that he does not know that secrecy pact was done in 2008 by then PM Manmohan Singh. #FakeNewsKingRahul pic.twitter.com/M25V2oIiKQ
— BJP (@BJP4India) October 12, 2018
दूसरा सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर कहा जबकि न्यायालय ने इस डील की देश के लिए संवेदनशील जानकारी को देखते हुए विमानों की कीमत और तकनीकी जानकारी नहीं मांगी।
One after another Congress President Rahul Gandhi lies have been exposed. There is never a replacement for the truth: Shri @PiyushGoyal #FakeNewsKingRahul https://t.co/SFxMHhRPzh
— BJP (@BJP4India) October 12, 2018
रक्षा मंत्रालय में अधिकारी को सजा दिए जाने का आरोप भी झूठा निकला वहीं उनका चौथा आरोप भी झूठा था। उनका पांचवां झूठ था कि पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने हमारे प्रधानमंत्री को चोर कहा। यह बेदह शर्मनाक है।
