नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने रविवार को बताया कि मानसून के इस मौसम में सात राज्यों में बाढ़ और बारिश से जुड़ी घटनाओं में अभी तक 774 लोगों की जान चली गई है। गृह मंत्रालय के नेशनल इमर्जेंसी रिस्पांस सेंटर (एनईआरसी) की ओर से जारी किए गए आंकड़े चिंताजनक हैं।
इनके अनुसार, बाढ़ और बारिश के कारण केरल में 187, उत्तर प्रदेश में 171, पश्चिम बंगाल में 170 और महाराष्ट्र में 139 लोगों की जान गई है। आंकड़ों में कहा गया है कि गुजरात में 52, असम में 45 और नगालैंड में आठ लोगों की मौत हुई है। केरल में 22 और पश्चिम बंगाल में पांच लोग लापता भी हैं।
राज्यों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 245 लोग जख्मी हुए हैं। बारिश और बाढ़ से महाराष्ट्र के 26, असम के 23, पश्चिम बंगाल के 22, केरल के 14, उत्तर प्रदेश के 12, नगालैंड के 11 और गुजरात के 10 जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।
असम में एनडीआरएफ की 15, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में आठ-आठ, गुजरात में सात, केरल में 4, महाराष्ट्र में चार और नगालैंड में एक टीम को तैनात किया गया है। असम में 11.45 लाख लोग बारिश और बाढ़ के शिकार हुए हैं। इसके साथ ही वहां 27,552 हेक्टेयर भूमि पर खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं।
केरल में कुत्ते ने लैंडस्लाइड से बचाई मालिक के परिवार की जान, पढ़ें कैसे
- #monsoon claimed 774 lives
- #home ministry
- #national emergency response centre
- #NERC
- #rain and flood
- #rain alert
- #बाढ़ और बारिश
- #मानसून में मौत
- #गृह मंत्रालय
- #नेशनल इमरजेंसी रिस्पॉन्स सेंटर
