नई दिल्ली। प्रयागराज में मंगलवार से शुरू हो रहे कुंभ मेले में यदि आप शामिल होने जा रहे हैं, तो मौसम को लेकर ज्यादा फिक्रमंद न हों। मौसम विभाग ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास मोबाइल एप लांच किया है। इसकी मदद से हर घंटे मौसम की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।यही नहीं अगले तीन दिनों के मौसम का सटीक पूर्वानुमान भी मिल सकेगा।
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने सोमवार को इंडिया हैबिटेट सेंटर में कुंभ मेला मौसम सेवा नाम से इस खास मोबाइल एप को लांच किया। इसे गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यह सेवा कुंभ मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास तौर पर शुरू की गई है। यह मेले से जुड़ी दूसरी एजेंसियों के लिए भी काफी लाभदायक साबित होगा। इस खास एप के जरिये तापमान, आद्रता, वर्षा और हवा की रफ्तार की जानकारी दी जाएगी।
यह इसलिए भी खास है, क्योंकि इसकी मदद से कोई भी श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए निकलने से पहले मौसम की स्थिति जांच सकेगा। श्रद्धालुओं को मौसम से जुड़ी सटीक जानकारी मुहैया कराने के लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन काम करने वाले मौसम विभाग ने मेले के पांच से दस किमी के क्षेत्रफल में पांच वेदर स्टेशन स्थापित किए हैं। इनमें चार स्टेशन स्थायी हैंं, जबकि एक मोबाइल। मोबाइल स्टेशन चार स्थायी स्टेशनों के मध्य में काम करेगा। केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि स्थायी स्वचालित वेदर स्टेशन का लाभ मेले के बाद भी शहर के लोगों को मिलता रहेगा।
यहां लगाए गए हैं वेदर स्टेशन
-इलाहाबाद विश्वविद्यालय -दिल्ली पब्लिक स्कूल -जीबी पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान -सैम हिग्गिनबॉटम कृषि प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विवि
- #Kumbh Mela 2019
- #Prayagraj Kumbh
- #Weather department
- #Mobile app for weather
- #Weather forecast
- #Kumbh mela
- #कुंभ मेला
- #कुंभ में मौसम
