मल्टीमीडिया डेस्क। भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) ऐप के जरिये केंद्र सरकार देश में डिजीटल लेन-देन को बढ़ावा देने का भरपूर प्रयास कर रही है, लेकिन हाल ही में एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि देश के ग्रामीण इलाकों में सिर्फ 37.7 फीसद लोग ही भीम ऐप में बारे में जानते है।
गौरतलब है कि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनसीपीआई) ने यूपीई पर आधारित भुगतान के लिए भीम ऐप को लांच किया था। रिसर्च व डाटा एनालिसिस कंपनी क्रोम डीम की सहयोगी कंपनी ब्रिकवर्क्स मीडिया के अनुसार ग्रामीण भारत में सिर्फ 16.2 फीसद लोगों ने भीम ऐप को डाउनलोड किया है, जबकि मात्र नौ फीसद लोग ऐसे हैं, जो भीम ऐप के जरिये पेमेंट करने की पूरी प्रक्रिया को समझते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस सर्वे में ग्रामीण इलाकों के 5478 लोगों को शामिल किया। सर्वे के मुताबिक 20 फीसद लोगों को मानना है कि भीम ऐप पैसों के लेन-देन के लिए एक सुरक्षित तरीका है।
बीते सप्ताह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भीम ऐप के जरिये डिजिटल भुगतान करके भारतीय अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया जा सकता है।
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए नईदुनिया के Facebook पेज को लाइक करें