इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर में सुंजवां आतंकी हमले के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराए जाने से पाकिस्तान बौखला गया है। उसकी बौखलाहट उसके रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर की गीदड़ भभकी के रूप में सामने आई है। दस्तगीर ने मंगलवार को कहा, "भारत की किसी भी तरह की कार्रवाई का जवाब दिया जाएगा।" उन्होंने इस महीने के शुरू में भी भारत को इसी तरह की धमकी दी थी।
पाकिस्तान के जैश-ए-मुहम्मद के आतंकियों ने बीते शनिवार को जम्मू के सुंजवां सैन्य ठिकाने पर हमला किया था। इसमें छह सैनिक शहीद हो गए थे। भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा था कि हमले में पाकिस्तान का हाथ है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। हमारे सैनिकों की कुर्बानियां व्यर्थ नहीं जाएंगी।
उनके इस बयान पर दस्तगीर ने कहा कि पाकिस्तान की सेना देश की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान जारी कर भारत के आरोपों को खारिज किया। बयान में कहा गया कि बगैर कोई साक्ष्य साझा किए पाकिस्तान पर आरोप लगाने की भारत की प्रवृत्ति निराशाजनक है।
- #Islamabad
- #Khurram Dastgir Khan
- #Pakistan Defence Minister
- #Nirmala Sitharaman
- #Minister of Defence
- #Pakistan. Jammu and Kashmir
- #Line of Control
- #Rajouri district
- #India
- #Poonch district
- #India
- #India News
